नई दिल्ली । रेलगाड़ियों से यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों को राहत देते
हुए रेलवे ने अब रिजर्वेशन टिकट काउंटर फिर से खोलने का फैसला लिया है। साथ
ही कहा है कि सामुदायिक सेवा केंद्रों व एजेंटों को भी टिकट बुकिंग की
अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने एक जून से और 200 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की
घोषणा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]