businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खाली बर्थ/सीटों पर बेसिक किराए में 10 प्रतिशत छूट देगा रेलवे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railways announce 10 per cent rebate in vacant train berths 149692नई दिल्ली। राजधानी/दुरंतो/शताब्दी गाडिय़ों में प्रथम चार्ट तैयार होने के बाद खाली बर्थों/सीटों पर बेसिक किराये में 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने की अपनी घोषणा को जारी रखते हुए, भारतीय रेल ने अन्य सभी रेलों के आरक्षित वर्ग में भी इस छूट के विस्तार का फैसला किया है। यह सुविधा प्रायोगिक आधार पर अगले साल एक जनवरी से छह महीने के लिए प्रभावी होगी।

प्रावधान के मुताबिक प्रथम चार्ट तैयार होने से पहले एक विशेष श्रेणी और रेल के लिए बिक्री किए गए अंतिम टिकट के मूल किराये पर 10 प्रतिशत की छूट लागू होगी।

आरक्षण शुल्क और सुपरफास्ट प्रभार पूरी तरह से लगाया जाएगा और प्रयोज्य सेवा कर इत्यादि भी लागू होगा। टीटीई के द्वारा रेल में (यात्रियों के न आने के कारण) खाली हुई बर्थों के आवंटन पर भी 10 प्रतिशत छूट लागू होगी।
(आईएएनएस)

[@ जानिए कैसे बढाएं याददाश्त ]

[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]

[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]