businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आर-इंफ्रा का मुनाफा 49 फीसदी बढक़र 375 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 r infra q3 net soars 49 percent at rs 375 crore 172125मुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर-इंफ्रा) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष (2016-17) की तीसरी तिमाही में 49 फीसदी बढक़र 375 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में यह 251.50 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 5,815.69 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में 6,199.48 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का खर्च बढक़र 5,775.23 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2015-16 की तीसरी तिमाही में यह 5,407.82 करोड़ रुपये थी।

आर-इंफ्रा ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘31 दिसंबर 2016 को कंपनी का समेकित शुद्ध मूल्य 31,616 करोड़ रुपये रहा।’’

कंपनी ने बताया कि उसके मुंबई बिजली वितरण कारोबार ने 2016-17 की तीसरी तिमाही में 231 करोड़ रुपये बकाया बरामद किए और अब तक 2,926 करोड़ रुपये बकाया वसूल हो चुकी है।

मुंबई वितरण कंपनी ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 16,400 नए उपभोक्ता जोड़े और इसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या बढक़र 29.7 लाख हो चुकी  है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर का शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6.65 अंकों या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 535.45 रुपये पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]


[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]


[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]