businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्वालकॉम ने भारत में नया चिप डिजाइन सेंटर, 6जी रिसर्च प्रोग्राम खोला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 qualcomm opens new chip design center 6g research program in india 625053चेन्नई । चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने गुरुवार को चेन्नई में अपने नए डिजाइन सेंटर का उद्घाटन किया।

चिप डिजाइन सेंटर को बनाने में लगभग 177.27 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह सेंटर वाई-फाई टेक्नोलॉजीज के पूरक इनोवेशन पर फोकस के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी समाधानों में विशेषज्ञता हासिल करेगा।

इससे 1 हजार 600 कुशल प्रौद्योगिकी पेशेवरों के लिए नौकरियां पैदा होने, सरकार के 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण के समान सेमीकंडक्टर डिजाइन के लिए नए दरवाजे खुलने और एक मजबूत स्वदेशी डिजाइन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए विकास के अवसरों को खोलने की भी उम्मीद है।

इसके अलावा, भारत सरकार के भारत 6जी विजन के अनुरूप, कंपनी ने भारत में 6जी यूनिवर्सिटी रिसर्च को समर्थन देने वाले अपने प्रोग्राम का भी ऐलान किया।

उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल रूप से सशक्त भारत के लिए अपना विजन साझा किया।

उन्होंने कहा कि भारत की तकनीकी क्षमता लगातार बढ़ रही है। यह हमें इनोवेशन में विश्व लीडर के रूप में स्थापित कर रही है। डिजिटल प्रगति को अपनाने के लिए हमारे देश की मजबूत प्रतिबद्धता डिजिटल रूप से सशक्त समाज की दिशा में हमारी यात्रा का प्रतीक है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''हमें क्वालकॉम को अपना समर्थन देने में खुशी हो रही है। हमारा लक्ष्य 5जी कनेक्टिविटी के माध्यम से लाखों भारतीयों को जोड़ना है।''

नया डिजाइन सेंटर न केवल कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि कर्मचारियों के अवसरों के साथ आने वाले प्रभाव को भी दर्शाता है, जो हमारी तकनीकी प्रतिभा को और निखारेगा। सेंटर 5जी सेल्युलर तकनीक में क्वालकॉम के ग्लोबल रिसर्च और विकास प्रयासों में भी एक्टिव रूप से योगदान देगा।

क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के ग्रुप जनरल मैनेजर राहुल पटेल ने कहा, ''नया डिजाइन सेंटर विश्व स्तर पर, खासकर भारत में कनेक्टिविटी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

--आईएएनएस

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]