businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी बैंक देंगे बेहतर वेतन-पैकेज:विनोद राय

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 public sector banks to give better pay packages vinod rai 152485नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वित्त वर्ष 2017-18 में अपने कर्मियों को आर्कषक वेतन, ज्यादा बोनस, कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ईएसओपी) और अन्य प्रदर्शन आधारित लाभ देंगे। 

बैंक बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष विनोद राय ने गुरूवार को यह जानकारी दी। राय ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की 97वें स्थापना दिवस पर यहां कहा,अगले वित्त वर्ष से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बोनस के साथ कहीं अधिक आकर्षक पैकेज देंगे। इनमें ईएसओपी, प्रदर्शन से जुडे मौद्रिक या गैर मौद्रिक लाभ भी शामिल है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पेशेवरों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा,हम निश्चित आय को बदलने में सक्षम नहीं हो सकते है, लेकिन हम पैकेज के अन्य हिस्सों को अधिक आकर्षक बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की प्रतिपूर्ति में सुधार की जरूरत है। राय ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निदेशक और प्रबंध निदेशक के अलावा पूर्णकालिक निदेशक या कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की तैयारी कर रही है। (आईएएनएस)

[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]