पबजी लाइट 29 अप्रैल को दुनियाभर में हो रहा बंद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2021 | 

नई दिल्ली। पबजी लाइट के नाम से पुकारे जाने वाले बैटल रॉयल गेम का लो-एंड
वर्जन 29 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर बंद हो रहा है। पबजी लाइट को 2019 में
एंट्री-लेवल मोबाइल डिवाइसों के लिए पेश किया गया था। भारत सरकार ने बीते
साल 2 सितंबर को पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट दोनों को ही बैन कर दिया
था।
डेपलपर्स क्राफ्टन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज के जरिए पबजी लाइट के बंद होने की खबर की पुष्टि की।
कंपनी
ने कहा, "हम पबजी लाइट प्रशंसकों की बहुतायत संख्या से प्राप्त समर्थन और
उनके जुनून के लिए बेहद आभारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी
की मुश्किल घड़ी में पबजी लाइट हमारे प्रशंसकों को सुरक्षित रहने का एक
मजेदार तरीका प्रदान किया है। दुर्भाग्य से हमने काफी सोच-विचार करने के
बाद सर्विस को बंद करने का मुश्किल फैसला लिया है और अब हमारा सफर यहीं
समाप्त होता है। हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि 29 अप्रैल से पबजी
लाइट की सेवाएं बंद हो रही हैं।"
(आईएएनएस)
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]