businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी तेल कंपनियां की खरीद में घरेलू कंपनियों को वरीयता

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 psu oil companies to give priority to local companies in purchases 198547नयी दिल्ली। गुरूवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में विनिर्माण को बढावा देने के इरादे से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनियों की खरीद में घरेलू विनिर्माताओं को तरजीह देने से जुडी नीति को मंजूरी दे दी। नीति के तहत तेल एवं गैस कारोबार से जुडी कुछ गतिविधियों में स्थानीय सामान के उपयोग का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को मंजूरी दी गयी। नीति के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिये एक निगरानी समिति गठित की जाएगी। समिति सालाना समीक्षा करेगी और साल-दर-साल के आधार पर नीति को जारी रखने की सिफारिश करेगी।

[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]