businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चुनिंदा इस्पात आयात पर सुरक्षात्मक शुल्क लागू

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 protective charge on selected steel imports 128742नई दिल्ली। सरकार ने हॉट रोल्ड फ्लैट शीट, अलॉय और नॉन अलॉट स्टील प्लेटों पर सुरक्षात्मक शुल्क लगाने का फैसला किया है। इसमें हॉट रोल्ड फ्लैट उत्पाद समेत कुछ इस्पात उत्पाद को छूट दी गई है। यह कदम सस्ते इस्पात आयात से घरेलू इस्पात बाजार को बचाने के लिए उठाया गया है।  वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि एंटी डंपिंग शुल्क उन्हीं इस्पात उत्पादों पर लगाया जाएगा जिसकी आयात दर 504 रुपये प्रति टन से कम होगी।

इस महीने की शुरुआत में सरकार चीन से स्टील वायर रॉड के आयात पर 6 महीनों के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगाया था। पिछले दिसंबर में भारत में चीन, दक्षिण अफ्रीका, ताईवान, थाईलैंड और अमेरिका से आयात किए जाने वाले कोल्ड रॉड स्टील आयरन पर 5 फीसदी से लेकर 57 फीसदी तक का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया था।
(आईएएनएस)