मार्च में प्रमुख उद्योगों का उत्पादन बढक़र 6.4 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2016 | 

नई दिल्ली। भारत के आठ प्रमुख सेक्टरों के उत्पादन आंकड़े सोमवार को जारी किए गए, जिसमें 6.4 फीसदी वृद्धि देखी गई है। इनमें बिजली, सीमेंट और फर्टिलाइजर के उत्पादन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।
फरवरी 2016 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 5.7 फीसदी था। प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल 38 फीसदी प्रमुख उद्योगों के आकंड़े शामिल होते हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी इन आंकड़ों में बिजली उत्पादन में मार्च में 11.3 फीसदी वृद्धि देखी गई, जिसका आईआईपी में योगदान 10.32 फीसदी है।
इस्पात के उत्पादन में समीक्षाधीन महीने में 3.4 फीसदी वृद्धि देखी गई जिसका आईआईपी आंकड़ों में 6.68 फीसदी योगदान है।
वहीं, कच्चे तेल के उत्पादन में 5.1 फीसदी की गिरावट देखी गई। आईआईपी में इसका योगदान 5.21 फीसदी है।
प्राकृतिक गैस के उत्पादन में मार्च महीने में 10.5 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई जिसका आईआईपी में 1.71 फीसदी योगदान है।
सीमेंट के उत्पादन में मार्च 2016 में 11.9 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई जिसका आईआईपी में 2.41 फीसदी योगदान है।
(IANS)