businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी को लेकर निजी कंपनी ने शुरू की टोल फ्री हेल्पलाइन

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 private company launched toll free helpline for gst 151993जयपुर। टैक्सेशन डोमेन में देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर विकास कंपनी केडीके सॉफ्टवेयर्स (इंडिया) प्रा. लि. ने जीएसटी से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए बुधवार को एक राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरूआत की है।

यह टोल फ्री हेल्पलाइन 6 भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैम।

कंपनी टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा (1800 103 9271) का उद्घाटन राजस्थान के लघु और मध्यम उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजीव स्वरूप ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘‘चूंकि अब जीएसटी जल्द ही लागू होने जा रहा है, ऐसे में छोटे उद्यमियों को अलग-अलग विभागों में कर रिटर्न दाखिल करने की बजाय एक ही कर (जीएसटी) को अपनाना होगा और उन्हें इस काम में ऐसे लोगों की जरूरत है, जो उनकी सहायता कर सकें। रिटर्न की वर्तमान प्रक्रिया के विपरीत व्यवसाइयों को हर महीने जीएसटी भरना होगा और एक बार प्रक्रिया तय होने के बाद यह उनके लिए बहुत आसान होगा। इसी क्रम में जयपुर की टैक कंपनी ने राष्ट्रीय टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा शुरू करते हुए एक नई पहल की है और अब कारोबारी लोगों को जीएसटी से जुड़े अपने तमाम सवालों के जवाब पाने के लिए इस टोल फ्री सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए।’’

केडीके सॉफ्टवेयर्स (इंडिया) प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित भम्बानी ने कहा, ‘‘केडीके सॉफ्टवेयर की टोल फ्री हेल्पलाइन, जीएसटी से जुड़े सवालों को हल करने के लिए व्यापार बिरादरी के भीतर एक ईको सिस्टम का निर्माण करेगी। हमने परीक्षण के आधार पर 5 दिनों के लिए इस टोल फ्री सेवा को चलाया था और इस दौरान हमें 1800 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हुए। ज्यादातर सवाल चार्टर्ड अकाउंटेट्स की तरफ से उठाए गए। 34 प्रतिशत से ज्यादा सवाल जीएसटी में पंजीयन कराने को लेकर थे। केडीके सॉफ्टवेयर्स के पास एक दिन में 1500 से अधिक प्रश्नों से निपटने की क्षमता है और हम यह सेवा हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और मलयालम जैसी 6 भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में यह सेवा कुछ और क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की हमारी योजना है।’’
(आईएएनएस)

[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]


[@ हर कोई मेरे साथ सोना चाहता था, बुरे लोगों से भरा है बॉलीवुड]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]