businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विमान ईंधन मंहगा, रसोई गैस सस्ती

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 prices of aviation fuel hiked by87 percent non subsidised lpg cheaper by 4 rupee 25636नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार के रझान के मुताबिक देश में विमान ईंधन यानी एटीएफ 8.7 प्रतिशत मंहगा हो गया है। इसके विपरीत तेल कंपनियों ने गैर सब्सिडी शुदा रसोई गैस सिलिंडर चार रूपए सस्ता कर दिया है।
तेल कंपनियों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत प्रति किलो लीटर 3,371.55 रूपए या 8.69 प्रतिशत बढाकर 42,157.01 रूपए कर दी गयी है। एटीएफ के दाम इससे पहले 10 मार्च को 1.3 प्रतिशत या 515.85 रूपए प्रति किलो लीटर घटाए गए थे जबकि इसकी दर पहली मार्च को 12 प्रतिशत या 4,174.49 बढाई गई थी।
पहली मार्च की बढोतरी से एक फरवरी 2016 को एटीएफ की दर में 4,765.5 रूपए की कटौती करीब करीब बराबर हो गई थी। तेल कंपनियों ने 14.2 किलो गैस वाले गैर सब्सिडी शुदा एलपीजी सिलिंडर की कीमत में चार रूपए की कटौती की है। उपभोक्ताओं को सालाना 12 सिलिंडर का सब्सिडी का कोटा खत्म होने पर ये सिलिंडर लेने होते हैं।
गैर सब्सिडीशुदा गैस की कीमत अब दिल्ली में 509.50 रूपए होगी जो पहले 513.50 रूपए प्रति सिलिंडर थी। यह लगातार तीसरा मौका जब कि सिलिंडरों की कीमत में कटौती की गई है। इससे पहले कीमत एक मार्च को 61.50 रूपए घटाई गई थी। सब्सिडीशुदा रसोई गैस की लागत दिल्ली में 419.33 रूपए प्रति सिलिंडर है।