businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने के दाम में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 price of gold is deducted now a days, hurryनई दिल्ली। विदेशों में कमजोरी के रूख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,264 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 87 रूपए अथवा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,264 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 187 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 81 रूपए अथवा 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,461 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 15 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि की संभावना बढने के बीच वैश्विक बाजार में सोने की कीमत दो सप्ताह के उच्च स्तर से नीचे आने के कारण विदेशों में कमजोरी के रूख से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,188.55 डॉलर प्रति औंस रह गई।