पेट्रोल-डीजल महंगा,LPG के दाम भी बढे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2016 | 

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं। पेट्रोल
की कीमत में 2.58 रुपये और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर का
इजाफा किया गया है। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे के बाद से लागू हो गई हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.60 रुपये प्रति लीटर और
डीजल की कीमत 53.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह जानकारी इंडियन ऑइल
कॉर्पोरेशन ने दी है। इससे पहले 16 मई को पेट्रोल 0.83 रुपये और डीजल 1.26
रुपये महंगा कर दिया गया था। 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06
रुपये प्रति लीटर का बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल 2.94 रुपये महंगा हो गया
था। 15 अप्रैल को जहां पेट्रोल 74 पैसे और डीजल 1.30 रुपये प्रति लीटर
सस्ता हुआ था, वहीं 04 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में 2.19 रुपये प्रति
लीटर और डीजल की कीमत में 98 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर भी हुए महंगे
एलपीजी गैस के नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट भी बढ़ाए गए हैं। बिना
सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की प्राइस में 21 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर
524.50 से बढक़र 548.50 रुपए हो गया है। बता दें कि एक महीनें में रसोई गैस
की कीमतों में 39 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि सिलेंडर की कीमतें
फरवरी में 82.50 रुपए, मार्च में 61.50 रुपए और अप्रैल में 4 रुपए कम की गई
थीं।