businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रीमियम स्मार्टफोन का बाजार 36 फीसदी बढ़ा, किफायती 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत रही

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 premium smartphone market grew 36 percent affordable 5g smartphone share was 80 percent 700859नई दिल्ली । देश के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में साल 2024 में भी दोहरे अंकों की मजबूत वृद्धि दर बरकरार रही। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कैलेंडर वर्ष की चौथी तिमाही में पहली बार एप्पल शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड में जगह बनाने में कामयाब रहा।

एप्पल ने साल-दर-साल 72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, और चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। ​​

साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट के अनुसार, सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट (50 हजार से एक लाख रुपये) और उबर-प्रीमियम सेगमेंट (एक लाख रुपये से ऊपर) में क्रमशः 10 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।

सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी साल-दर-साल 82 प्रतिशत बढ़ी, जबकि उबर-प्रीमियम सेगमेंट में यह वृद्धि 32 प्रतिशत रही।

रिपोर्ट के अनुसार, आक्रामक मार्केटिंग, भारी त्योहारी छूट और नवीनतम तथा पिछली पीढ़ी के आईफोन की मजबूत मांग के कारण यह बाजार वृद्धि संभव हो पाई है।

सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) की वरिष्ठ विश्लेषक मेनका कुमारी के अनुसार, साल 2024 में देश का स्मार्टफोन बाजार विषम उपभोक्ता आधार की एक जटिल तस्वीर पेश करता है। एक तरफ, प्रीमियम सेगमेंट का विस्तार जारी है, जो हाई-परफॉर्मेंस लाइफस्टाइल की ओर बदलाव को दर्शाता है। दूसरी ओर, 10 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।

सभी मूल्य वर्गों में, कम कीमत और सुलभता की पहल उपभोक्ता आकांक्षाओं को सशक्त बना रही है और बाजार की वृद्धि को बढ़ावा दे रही है।

देश के स्मार्टफोन बाजार में 2024 में सभी वर्गों में मिश्रित रुझान देखने को मिले। निष्कर्षों से पता चला कि किफायती सेगमेंट में जहां सालाना आधार पर एक प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, वहीं वैल्यू-फॉर-मनी सेगमेंट में सात प्रतिशत की गिरावट आई, जो प्रीमियम स्मार्टफोन की ओर बदलाव को दर्शाता है।

नए लॉन्च और फीचरों से लैस किफायती स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के कारण 10

हजार रुपये से कम के 5जी सेगमेंट में 2024 में सालाना आधार पर 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

--आईएएनएस

 

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]