वनप्लस 6टी की प्री-बुकिंग शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2018 | 

नई दिल्ली । स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस 6टी की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी को अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के 36 घंटों के भीतर 400 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल हुई। बुकिंग में इस वर्ष के फ्लैगशिप वनप्लस 6 और आगामी डिवाइस वनप्लस 6टी की प्री-बुकिंग शामिल थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉन्च के 5 महीनों बाद भी वनप्लस 6 अमेजन डॉट इन पर अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला और सर्वाधिक कमाई करने वाला फोन बना हुआ है। यूजर्स को अब वनप्लस 6टी की प्रतीक्षा है।
आगामी वनप्लस 6टी की प्री-लॉन्च बुकिंग एमेजॉन डॉट इन, क्रोमा आउटलेट और वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर पहले से उपलब्ध है। ग्राहक स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं और सेल के पहले दिन वनप्लस के नवीनतम फ्लैगशिप को खरीदने वाले पहले लोगों में शामिल हो सकते हैं।
ग्राहक 1,000 रुपये का एक एमेजॉन डॉट इन ई-गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं जिसे 2 नवंबर, 2018 को ओपेन सेल के लिए डिवाइस के लाइव होने पर वनप्लस 6टी खरीदने के लिए भुनाया जा सकता है। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को वनप्लस ऑल न्यू टाइप-सी बुलेट ईयरफोन का एक जोड़ा भी मिलेगा, जिसकी कीमत 1,490 रुपये है, इसके अलावा उन्हें वनप्लस 6टी की खरीद पूरी करने पर अमेजन पे बैलेंस के रूप में अतिरिक्त 500 रुपये मिलेंगे।
(आईएएनएस)
[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]
[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]
[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]