businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैलेक्सी जेड फोल्ड3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 की प्री-बुकिंग स्टार्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 pre book galaxy z fold3 at rs 142999 galaxy z flip3 at rs 77999 488151नई दिल्ली। सैमसंग ने सोमवार को घोषणा की भारतीय उपभोक्ता गैलेक्सी जेड फोल्ड3 को 142,999 रुपये में और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 को 24 अगस्त से 77,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं, जिसमें शुरुआती ऑफर शामिल हैं। गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी (12प्लस256जीबी) की कीमत 149,999 रुपये (फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर) होगी, वहीं गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी (12प्लस512जीबी) की कीमत 157,999 रुपये (फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर) होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी फ्लिप 3 5जी (8प्लस128जीबी) की कीमत 84,999 रुपये (फैंटम ब्लैक और क्रीम रंग) और गैलेक्सी फ्लिप 3 5जी (8प्लस256 जीबी) 88,999 रुपये (फैंटम ब्लैक और क्रीम रंग) में उपलब्ध होगी।

भारत में उपभोक्ता अपने गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी को सैमसंग डॉट कैम और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 24 अगस्त से 9 सितंबर तक प्री-बुक कर सकते हैं। बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी।

आदित्य बब्बर, निदेशक और प्रमुख, मोबाइल मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया ने कहा,पहले अंडर डिस्प्ले कैमरा और फोल्डेबल पर एस-पेन के साथ-साथ आईपी रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस जैसे कई फस्र्ट के साथ,

डिवाइस अत्याधुनिक तकनीक का सही संयोजन और बेजोड़ शैली है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी की प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ता या तो 7,000 रुपये तक के अपग्रेड वाउचर या क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करके एचडीएफसी बैंक 7,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

इसके अलावा, उपभोक्ता गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी की प्री-बुकिंग पर 7,999 रुपये और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी की प्री-बुकिंग पर 4,799 रुपये की एक साल की सैमसंग केयर प्लस एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा।

कंपनी ने कहा, इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं ने भारत में पहले से ही गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी को प्री-रिजर्व किया हुआ है, वे गैलेक्सी स्मार्टटैग के साथ सभी प्री-बुकिंग ऑफर्स के लिए पात्र होंगे।

फोल्डेबल डिवाइस पर दुनिया के पहले अंडर डिस्प्ले कैमरे के लिए धन्यवाद, गैलेक्सी जेड फोल्ड3 एक फोल्डेबल डिवाइस पर पहली बार एस पेन सपोर्ट के साथ एक निर्बाध 7.6-इंच इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले प्रदान करता है। (आईएएनएस)


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]