पोरट्रोनिक्स ने उतारा 2,499 रुपये का नया ब्लूटूथ स्पीकर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2016 | 

नई दिल्ली। घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता पोरट्रोनिक्स ने गुरुवार को नए ब्लूटूथ स्पीकर ‘डोम’ की शुरुआत की। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।यह स्पीकर पानी प्रतिरोधी है और इससे लगातार छह घंटे तक बिना रोके बजाया जा सकता है। इसके साथ चार्ज करने योग्य लीथियम-आयन बैटरी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका इस्तेमाल उपभोक्ता तार और बिना तार दोनों तरह से 3.5 एमएम आडियो जैक या ब्लूट्रूथ 4.1 के जरिए कर सकते है। यह एक स्पीकरफोन की तरह से भी व्यवहार कर सकता है, माइक्रोफोन के जरिए कॉल को रिसीव किया जा सकता है।
बयान में कहा गया कि ‘डोम’ स्लेटी और भूरे रंग में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों में उपलब्ध है।(आईएएनएस)