पोर्टोनिक्स ने नया ‘कॉमफाई’ माउसपैड उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2016 | 

नई दिल्ली। पोर्टेबल डिजिटल समाधान बनाने वाली कंपनी पोर्टोनिक्स ने सोमवार को आरामदायक एर्गोनोमिकली ढंग से डिजाइन किए गए माउस पैड ‘कॉमफाई’ को 300 रुपये में बाजार में उतारा है।
‘कॉमफाई’ में मेमोरी फोम लगा हुआ है, जो इसे कलाई और उंगलियों के लिए आरामदायक बनाता है। इसका आधार रबर से बना है, जो इसे फिसलने से रोकता है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘इसकी बनावट ऐसी है कि माउस चलाने में कोई बाधा उत्पन्न न हो तथा यह आराम से फिसले।’’
यह काले रंग में उपलब्ध है, जिसे गंदा हो जाने पर धोया जा सकता है। यह लेसर, ऑप्टिकल, वाईफाई या तार से जुड़े विंडोज या मैक के माउस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।(आईएएनएस)