नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए
बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को देश में कहीं
भी अपने निकटतम एलआईसी कार्यालय में परिपक्वता दावा (मैच्योरिटी क्लेम)
दस्तावेज जमा करने की अनुमति दी है। एक बयान में कहा गया है, "एलआईसी ने
अपने 113 मंडल कार्यालयों, 2,048 शाखाओं, 1,526 उपग्रह कार्यालयों और 74
ग्राहक क्षेत्रों को पॉलिसीधारकों से परिपक्वता दावों के दस्तावेज प्राप्त
करने की अनुमति दी है, जिनकी परिपक्वता भुगतान देय है।"[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]
[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]