पोको का 'एक्स 7 5जी' स्मार्टफोन लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपए में उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2025 | 
नई दिल्ली। देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन 'पोको एक्स7 5जी' लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो टिकाऊ और बेहतरीन प्रदर्शन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी चाहते हैं। इस स्मार्टफोन की बैटरी से लेकर तमाम फीचर्स इसे बेहतरीन बनाते हैं।
'पोको एक्स7 5जी' लॉन्च होने के बाद से ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए पहले दिन 2,000 रुपए का डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को इसे खरीदने के लिए 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे यह एक बेहतरीन डील बन जाती है।
इसमें 1.5के एएमओएलईडी 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है।
यह डिस्प्ले यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देता है। डिस्प्ले को 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। यह स्मार्टफोन आईपी66, आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ पानी, धूल और रोजाना के खतरों से निपटने के लिए तैयार किया गया है।
'पोको एक्स7 5जी' में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।
यह चिपसेट स्मार्टफोन को तेज और बेहतरीन बनाता है। इससे यूजर्स को अलग ही अनुभव मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 45 वॉट हाइपरचार्ज के साथ दिनभर की बैटरी लाइफ देती है।
पोको एक्स7 5जी' ब्रांड के "मेड ऑफ मैड" थीम पर आधारित है। यह बाजार में इनोवेशन और हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देगा। यह स्मार्टफोन यूजर्स को नया अनुभव देने वाला है। यह शानदार स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
-IANS[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]