मुंबई। सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब तीन फीसदी गिर गए। ऐसा बीते वित्त वर्ष में फंसे कर्ज के 2,617 करोड़ रुपये के होने की सूचना के बाद हुआ। आरबीआई के अनुसार सकल गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च को 81,089.70 रुपये थी, लेकिन पीएनबी ने इसे 78,472.70 रुपये दर्ज कराया है।[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]
[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]
[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]