businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों को दिए गए पीएम स्वनिधि योजना ऋण 221 करोड़ रुपये के पार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pm swanidhi yojana loan given to street vendors of delhi crosses rs 221 crore 619486नई दिल्ली। आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को दिए गए बैंक ऋण की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई है और 221 करोड़ रुपये से अधिक राशि वितरित की गई है।

यहां आयोजित पीएम स्वनिधि मेगा शिविर में 10,000 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरित किए गए।

मंत्री ने कहा, “14 फरवरी 2024 तक हमें दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों से 3.05 लाख ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2.2 लाख आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं और 221 करोड़ रुपये के 1.9 लाख ऋण पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। आज 10,000 ऋण वितरण के साथ, दिल्ली में 2 लाख ऋण वितरण का मील का पत्थर पार हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों के स्वरोजगार, स्वावलंबन, स्वाभिमान को बहाल करना है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 60.94 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को 10,678 करोड़ रुपये की राशि के 80.42 लाख से अधिक ऋण दिए गए हैं, जिसमें पहली किस्‍त में 10,000 रुपये तक और फिर दूसरी और तीसरी किस्‍त क्रमशः 20,000 रुपये और 50,000 रुपये तक संपार्श्विक-मुक्त कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल रेहड़ी-पटरी वालों का वित्तीय समावेशन हुआ है, बल्कि उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है।

मंत्री ने कहा, “स्ट्रीट वेंडर अब केवल अनौपचारिक क्रेडिट चैनलों पर निर्भर नहीं हैं, जहां उन्हें अत्यधिक ब्याज दरों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाता था। सरकार ने उन्हें एक विकल्प प्रदान किया है।”

--आईएएनएस

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]