businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रधानमंत्री ने 400 अरब डॉलर के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने पर बधाई दी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pm modi lauds goods export worth $400 bn ahead of schedule 509400नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 अरब डॉलर के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने पर बुधवार को किसानों, बुनकरों, विनिमार्ताओं, मध्यम,सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (एमएसएमई) तथा निर्यातकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, विनिमार्ताओं तथा निर्यातकों की सराहना की है क्योंकि भारत ने निर्धारित समय से नौ दिन पहले ही 400 अरब डॉलर मूल्य के वस्तुओं के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल कर लिया है।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, भारत ने 400 अरब डॉलर मूल्य के वस्तुओं के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था और देश ने पहली बार इस लक्ष्य को हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिये अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, विनिमार्ताओं तथा निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उन्होंने साथ ही भारत के निर्यात आंकड़े को दिखाते हुये एक ग्राफ भी साझा किया।

इस ग्राफ के अनुसार, देश से हर घंटे चार करोड़ 60 हजार डॉलर और हर माह 33 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया जाता है।

भारत ने वर्ष 2020-21 में 292 अरब डॉलर और 2021-22 में 37 प्रतिशत अधिक निर्यात किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस उपलब्धि के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

अमित शाह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के कारण ही कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।

--आईएएनएस

[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]