businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोनपे के पिनकोड ने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए सिंपली नामधारी के साथ की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 phonepes pincode partners with simply namdhari to expand customer reach 641670बेंगलुरु । फोनपे के घरेलू स्टोर-फर्स्ट कॉमर्स ऐप पिनकोड ने सोमवार को घोषणा की कि उसने एक नया समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि ऑनलाइन ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए भारत के एकमात्र 100 प्रतिशत शाकाहारी ओमनी-चैनल रिटेलर सिंपली नामधारी के साथ हाथ मिलाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके जरिए बेंगलुरु निवासियों को पिनकोड ऐप पर किराने का सामान, ताजे फल और सब्जियां और अन्य प्रमुख एफएमसीजी उत्पाद आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।

पिनकोड के सीईओ विवेक लोहचेब ने कहा, "नामधारी भारत में ताजे फलों और सब्जियों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक के रूप में जाना जाता है, और अब उनके उत्पाद पिनकोड पर भी उपलब्ध हैं।"

पिनकोड ई-कॉमर्स बूम के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है।

लोहचेब ने कहा, "हमारे साथ साझेदारी करके, व्यापारी अपनी दुकानों को बिना किसी बाधा के डिजिटल कर सकते हैं, क्योंकि हम उन्हें ऑनलाइन मांग बढ़ाने के लिए हमारे व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन होने को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं।"

उनके अनुसार, पिनकोड के दो मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, अब तक 1.5 मिलियन से अधिक ऑर्डर निपटाए जा चुके हैं।

सिंपली नामधारी के सीईओ गुरमुख सिंह रूपड़ा ने कहा, "हमारे अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा, पिनकोड ऐप ग्राहकों को ताजे फल और सब्जियां, डेयरी उत्पाद, एफएमसीजी और अन्य पांच हजार से अधिक उत्पादों की सूची की पेशकश कर सिंपली नामधारी ऑनलाइन ऑर्डर बढ़ाने में मदद करेगा।"

पिनकोड प्रशिक्षण, समर्पित डैशबोर्ड और दिन-प्रतिदिन के कार्यों के लिए एक मोबाइल ऐप के माध्यम से व्यापक सहायता भी प्रदान करता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि व्यापारी अपने डिजिटल स्टोर को अपने तरीके से चला सकें।

व्यापारियों के लिए कंपनी की पेशकश में मुफ्त डिलीवरी, मौसमी प्रोत्साहन और ऑर्डर पूर्ति में विश्वसनीयता शामिल है। इससे व्यापारियों को डिजिटल मार्केटप्लेस में कारोबार के लिए एक निर्बाध अवसर मिलता है।

--आईएएनएस
 

[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]