फोन पे मई में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाले फाइनेंस एप : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2019 | 

नई दिल्ली। भारत में लोग डिजिटल भुगतान को तेजी से अपना रहे हैं, इस बात का संकेत हालिया एक रिपोर्ट से मिलता है। रिपोर्ट में बताया है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित एप फोन पे मई में दुनिया में गूगल पे के बाद फाइनेंस कटेगरी में दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप रहा।
यूपीआई प्लेटफॉर्म का विकास नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने किया है।
मोबाइल एप इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टावर के अनुसार, गूगल पे के मामले में भी आलोच्य महीने में इसके 90 लाख इंस्टाल में 99.9 फीसदी भारत में हुआ है।
सेंसर टावर के अनुसार, मई में फोन पे को 47 लाख लोगों ने डाउनलोड किया। इस प्रकार मई 2018 के मुकाबले इसमें 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
(आईएएनएस)
[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]