नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला एक बार फिर थम गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार दो दिन बढ़ाने के बाद बुधवार कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने की रिपोर्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का रुख बना हुआ था। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह 59 लाख बैरल घट गया। इससे उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ेगा। हालांकि एनर्जी इन्फोरेमेशन एडमिनिस्ट्रेशन की साप्ताहिक रिपोर्ट बुधवार को आने वाली है, जिसका बाजार को इंतजार है।[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]