नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई जबकि दो दिन के विराम के बाद डीजल की कीमत में भी कटौती की गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे जबकि कोलकाता में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौैती की गई है। डीजल के दाम दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता और मुंबई में तीन पैसे जबकि चेन्नई में दो पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]