businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol and diesel prices did not increase even on the 13th day 486484नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने शुक्रवार को लगातार 13वें दिन ईंधन कीमतों में संशोधन को रोका हुआ है, जो हफ्तों में सबसे लंबी अवधि है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच प्रतीक्षा और निगरानी जारी है। इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल शुक्रवार को 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित दर पर बेचा जा रहा है।

ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है।

इन ठहराव के मुख्य कारणों में से एक वैश्विक तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है, जिसमें बेंचमार्क क्रूड कुछ ह़फ्ते पहले 77 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर से 69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। मजबूत मांग अनुमानों से यह फिर से बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया।

ओपेक के कच्चे उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के साथ, तेल की कीमतें नरम रहने की उम्मीद थी। यह भारत में ईंधन की कीमतों के लिए एक लंबे अंतराल के बाद वास्तव में गिरने का रास्ता बना सकता है, इसकी उम्मीद की गई थी।

मुंबई शहर में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई थी, वहीं ईंधन की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर थी। शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी हैं।

लगभग एक पखवाड़े की कीमत ठहराव 41 दिनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि और 1 मई से 49 दिनों तक अपरिवर्तित रहने के बाद आई है। 41 की बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 11.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में इसी अवधि में डीजल 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है।

अप्रैल 2020 के बाद से, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 69.59 रुपये प्रति लीटर से 32.25 रुपये प्रति लीटर बढ़कर अब 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इसी तरह, इस अवधि के दौरान डीजल की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में 27.58 रुपये प्रति लीटर 62.29 रुपये से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। (आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]