बिड़ला सन लाइफ का कारपोरेट एजेंट बनेगी पीयरलेस
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2016 | 

कोलकत्ता। बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (बीएसएलआई) ने अपने बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए पीयरलेस फायनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (पीएफपीडीएल) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस करार के तहत पीएफपीडीएल बीएसएलआई के कारपोरेट एजेंट के तौर पर काम करेगी।
बीएसएलआई आदित्य बिड़ला नूवा लिमिटेड और सन लाइफ फायनेंशियल इंक की संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
बीएसएलआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज राजदान ने कहा कि कंपनी भारत में बीमा कारोबार के अवसर को लेकर काफी उत्साहित है।