businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम अब 10 क्षेत्रीय भाषाओं में

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm will now be available in 10 regional languages 122568नई दिल्ली। मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम लोगों को अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा में खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए बहुभाषाई इंटरफेस लांच करने के लिए तैयार है। एंड्रॉयड पर पेटीएम का यूजर इंटरफेस अंग्रेजी में और 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं यानी हिंदी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उडिय़ा और पंजाबी में उपलब्ध होगा।

पेटीएम कई क्षेत्रीय भाषाओं वाला इंटरफेस प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अब्बोट ने कहा, ‘‘इस नए कदम से, हम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों के आधार को 40 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक लाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य भुगतान और व्यापार को ज्यादा समावेशी बनाना है, और यह नया फीचर उन प्रयोक्ताओं को शामिल करने के लिए बाजार का विस्तार करने में हमारी मदद करेगा जो अपनी स्थानीय भाषाओं में ऑनलाइन होना पसंद करते हैं।’’

पूरे भारत में 850,000 से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी अपने अधिमान्य भुगतान मोड के रूप में पेटीएम को स्वीकार करते हैं। पेटीएम को लगभग सभी जगहों में स्वीकार किया जाता है, जैसे कि टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्तरां, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता और भी कई अन्य।

रिचार्ज और बिलों का भुगतान करने, मूवी टिकट्स, यात्रा की बुकिंग, खाने का ऑर्डर करने और खरीदारी करने जैसी सेवाओं के लिए भी हजारों एप और वेबसाइट्स पर भुगतान करने के लिए पेटीएम का प्रयोग किया जा सकता है। पेटीएम ने हाल ही में एक दिन में 50 लाख लेन-देनों के आंकड़े को छुआ है।
(आईएएनएस)