businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

paytm का दावा,कंपनी "मारूति" सी भारतीय

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm claims company as indian as maruti cars 130069मुंबई। पेटीएम के बारे में कहा जाता है कि ये चीनी कंपनी है। इसे लेकर आलोचना झेल रही पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी विजय शेखर शर्मा ने जोर देकर कहा कि ई-कॉमर्स और भुगतान प्लेटफॉर्म उतनी ही भारतीय है, जितनी मारूति है।

शर्मा ने कहा,हम मारूति जितने ही भारतीय हैं। हम प्रत्येक रूप में भारतीय हैं। कभी सरकार के नियंत्रण वाली मारूति की अधिकांश हिस्सेदारी जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प के पास है। सुजुकी के पास मारूति की 56.21फीसदी हिस्सेदारी है और यह इसकी एकमात्र प्रवर्तक है।

याद रहे,जापान हमारा शत्रु देश नहीं है जबकि चीन हमारा प्रत्यक्ष और परोक्ष शत्रु की भांति ही रहा है। जब मारूति कार निर्माण की जापान के सहयोग से भारत में शुरूआत हुई थी तो भारतीय जनता पार्टी ने घनघोर आलोचना की थी।

पेटीएम ने हाल में सरकार के नोटबंदी के कदम की सराहना की है। कंपनी ने इस बारे में अखबारों में विज्ञापन छापे हैं जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। पेटीएम की सबसे बडी शेयरधारक चीन की कंपनी अलीबाबा है। अलीबाबा दुनिया की सबसे बडी ई-कामर्स कंपनी है। शर्मा ने कहा कि पेटीएम दुनिया के सामने भारतीय कंपनी के रूप में जाती है और जो भारत का गौरव है। उन्होंने कहा,हमारे लिए हमारे ग्राहक, देश का कानून और नियामक महत्वपूर्ण हैं।

अलीबाबा समूह और उसकी सहयोगी एंट फाइनैंशियल ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में पिछले साल 68 करोड डॉलर का निवेश किया था। इस तरह देश की सबसे बडी मोबाइल वॉलेट ऑपरेटर में उसकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक हो गई है। वह पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 70 पसेंüट करने पर विचार कर रही है।