businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बस टिकट रद्द कराने पर पेटीएम नहीं लेगा कोई शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm announces zero cancellation fee on bus ticket bookings 181361नई दिल्ली । पेटीएम ने बस टिकटों की बुकिंग पर ‘शून्य रद्दीकरण शुल्क’ की घोषणा की है। इस तरह लोगों को टिकट रद्द कराने पर 100 फीसदी रिफंड मिलेगा, लेकिन यह बस छूटने से छह घंटे पहले होना चाहिए।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 100 फीसदी रिफंड प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 34 रुपये प्रति टिकट से आरंभ एक नाममात्र का शुल्क चुकाना होगा। यह अतिरिक्त शुल्क पेटीएम अपने बीमा साझेदार को प्रीमियम के रूप में देगा और टिकट रद्द होने की स्थिति में ग्राहक के पेटीएम वॉलेट में तुरंत ही रिफंड की सुविधा प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा यदि सफर के छह घंटे पहले तक टिकट को रद्द किया जाए तो बस संचालक 100 फीसदी तक रद्दीकरण शुल्क वसूल कर लेते हैं।
 
पेटीएम के उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा, ‘‘बस टिकट की बुकिंग पर शून्य रद्दीकरण शुल्क लाने से हजारों उपभोक्ताओं को अपने सफर का टिकट एडवांस में बुक कराने में मदद मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें अपने सफर की योजना में कोई परिवर्तन आने की स्थिति में बेहद ज्यादा रद्दीकरण शुल्क की चिंता नहीं करनी होगी।’’
(आईएएनएस)

[@ ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक]


[@ भूलकर भी नहीं करें जीवन में ये 4 काम]


[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]