रूह अफजा-बरिस्ता के बीच साझेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2017 |
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित एफएमसीजी कंपनी हमदर्द लैबोरेटरीज के प्रमुख ब्रांड रूह अफजा ने बरिस्ता कॉफी कंपनी के साथ एक स्वादिष्ट साझेदारी की है। इस मौके पर हमदर्द ने रूह अफजा शेकराटो और मसाला रूह अफजा के दो नए आकर्षक ठंडे पेय को लांच किया।
जहां रूह अफजा शेकराटो बरिस्ता एस्प्रेसो शॉट एंड आइस के साथ रूह अफजा के ट्विस्ट को पेश करेगा। वहीं मसाला रूह अफजा में सोडा, शिकंजी मसाला, पुदीना और बर्फ का टैंगी स्वाद होगा। ये दोनों ही ड्रिंक भारत में बरिस्ता के 100 आउटलेट्स में उपलब्ध होंगे।
100 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी हमदर्द लैबोरेटरीज चीफ सेल्स व मार्केटिंग ऑफिसर मंसूर अली ने कहा, ‘‘रूह अफजा शेकराटो और मसाला रूह अफजा दो ऐसे पेय हैं जो फ्यूजन का आनंद देंगे। हम आने वाली सर्दियों के लिए हॉट ड्रिंक कॉम्बिेनेशन भी पेश करने की योजना बना रहे हैं। बरिस्ता के साथ हमारी यह अनूठी साझेदारी लंबे समय तक कायम रहेगी जहां विरासत का मिलन कूल से होता है और यह युवाओं को उनकी पसंद का ट्विस्ट प्रदान करेगी।’’
भारत में कॉफी का व्यावसाय करने वाली शीर्ष कंपनी बरिस्ता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गुलाटी ने कहा, ‘‘हमदर्द के साथ मिलकर बरिस्ता एक शानदार साझेदारी बनाएगा और ठंडे पेय पदार्थों में नए स्वाद जोड़ेगा। हमारा प्रस्तावित कॉफी ड्रिंक रूह अफजा शेकराटो सौ फीसदी अरैबिका बीन्स और रूह अफजा के स्थापित स्वाद को मिलाकर बनाया गया है। आने वाले समय में हम और अधिक रोमांचित करने वाली पेशकश लेकर आयेंगे।’’
(आईएएनएस)
[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]
[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]
[@ ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब]