पैनॉसोनिक ने तिहरे एलइडी फ्लैश के साथ पी88 स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2016 | 

नई दिल्ली। अपने पी सीरीज डिवाइसों की रेंज का विस्तार करते हुए पैनॉसोनिक इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में तिहरे एलइडी फ्लैश के साथ पी88 स्मार्टफोन को 9,290 रुपये की कीमत में उतारा।
इस फोन की स्क्रीन 5.3 इंच एचडीआईपीएस डिस्प्ले वाली है तथा इसमें 2.5डी कव्र्ड असाही एनहेंस्ड ग्लास लगा है।
पैनॉसोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने बताया, ‘‘हम अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग उत्पाद की पेशकश जारी रखने का प्रयास करते रहेंगे।’’
इस स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्टज का क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) लगा है। यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है। इसमें 2,600 एमएएच की बैटरी लगी है।
पी88 में एंड्रायड फॉर वर्क फीचर भी है जो प्रयोक्ताओं को बिजनेस एप को निजी एप से अलग रखने की सुविधा देता है।
(आईएएनएस)