businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने नई फोमप्रीमिया श्रृंखला का वॉशिंग मशीन लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 panasonic launches new washing machine series fompreemia 169244नई दिल्ली। अपनी प्रीमियम वॉशिंग मशीन की श्रृंखला को मजबूत बनाते हुए इनोवेशन एवं टेक्नॉलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने मंगलवार अपनी पूर्णत: ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन श्रृंखला- फोमप्रीमिया में 13 नए मॉडल पेश किए हैं।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस नई अतिरिक्त श्रृंखला के साथ कंपनी का लक्ष्य वित्तवर्ष 2017-18 में टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन की श्रेणी में 15 प्रतिशत बाजार अंश हासिल करने का है। इस नई श्रृंखला में आधुनिक तकनीक, यूजर-फ्रेंडली सुविधा तथा बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अत्याधुनिक विशेशताएं हैं। ये मॉडल 6.2 किग्रा से 7.5 किग्रा की क्षमता में उपलब्ध हैं, जिनका मूल्य 19,000 रुपये से शुरू होता है।
 
बयान में बताया गया कि एक्टिव फोम सिस्टम द्वारा पॉवर्ड, फोम प्रीमिया श्रंृखला बेहतरीन फोम बनाती है, जो मशीन के अंदर पड़े कपड़ों में गहराई तक उतर कर काफी साफ एवं दागरहित धुलाई करता है। कपड़ों की सर्वश्रेष्ठ धुलाई एवं लम्बी आयु सुनिश्चित करने के लिए इसमें ओरिजनल डिटर्जेंट डिजॉल्विंग तकनीक है, जो कपड़ों पर डिटरजेंट का दाग तक नहीं रहने देती। कंपनी का दावा है कि खासकर भारतीय बाजार के लिए बनाए गए इन नए मॉडलों में स्टेनमास्टर तकनीक का समावेश किया गया है, जिसके द्वारा कठोर से कठोर दागों के लिए व्यक्तिगत वॉश प्रोग्राम के द्वारा सर्वश्रेष्ठ धुलाई प्राप्त की जा सकती है।
 
पैनासोनिक इंडिया के प्रमुख (होम अप्लायंसेस) गौरव मिनोचा ने कहा, ‘‘पैनासोनिक निरंतर ऐसे उत्पादों के निर्माण पर केंद्रित है, जो आधुनिक भारतीय परिवारों की विकसित होती जरूरतों के अनुरूप हैं। पैनासोनिक की वॉशिंग मशीन की उत्पाद श्रृंखला, क्षमता, एनर्जी एफिशियंसी, मजबूती एवं आसान इस्तेमाल पर अपने केंद्रण के चलते बाजार में एक अलग स्थान बना चुकी है। एक्टिव फोम सिस्टम के साथ फोम प्रीमिया की हमारी नई श्रृंखला ग्राहकों की सुविधा बेहतर बनाने के लिए डिजाईन की गई है।’’
 
उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह श्रृंखला प्रीमियम व अपर मिडिल क्लास के ग्राहकों पर केंद्रित है और इसे पैनासोनिक की प्रीमियम ब्रांड की छवि को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। इस श्रृंखला की ज्यादातर सेल्स मेट्रो एवं प्रथम श्रेणी शहरों में पैनासोनिक के एक्जिक्यूटिव स्टोरों एवं मल्टीब्रांड रिटेल चेन्स से होने की उम्मीद है।’’
(आईएएनएस)

[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ नारद के बाद कबूतर अखबार हुए, और आज न्यू मीडिया]