businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने नया टू-डोर बॉटम फ्रिज लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 panasonic launch new two door refrigerator 185527नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी बीवाई8 सीरीज में 602 लीटर क्षमता वाला नया टू-डोर बॉटम रेफ्रिजरेटर पेश किया। आधुनिक रूम इंटीरियर में फिट होने के लिए खास तौर से डिजाइन किए गए इस नए मॉडल में स्टाइलिश मेटलिक और हाईक्लास लुक है।

यह आधुनिक एनर्जी सेविंग विषेशताओं, जैसे इकोनेवी सेंसर टेक्नॉलॉजी और 7 स्पीड इन्वर्टर कम्प्रेसर से सुसज्जित है, जो इकोलॉजिकल एवं इकोनॉमिकल विशेषताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें एजी क्लीन फिल्टर है, जो 99.9 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को कम कर देता है और इसका एन/एस डियोडोराइजर खराब गंध को दूर कर सर्वश्रेष्ठ हाईजीन एवं ताजगी प्रदान करता है।

ा हुई है। यह जोन आपके खाद्य पदार्थों, खासकर मांसाहारी भोजन और सिट्रस भोजन का रसीलापन, स्वाद और पोशण लंबे समय तक बनाकर रखती है।

नया टू-डोर रेफ्रिजरेटर आधुनिक कूलिंग परफॉर्मेंस देते हुए ग्राहकों का पैसा एवं ऊर्जा खपत बचाने के लिए डिजाइन की गई है।

पैनासोनिक इंडिया के होम अप्लायंसेस प्रमुख गौरव मिनोचा ने बताया,  ‘‘पैनासोनिक का ऑल न्यू टू-डोर बॉटम रेफ्रिजरेटर भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आएगा, क्योंकिटेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन के साथ पूरे भारत के ग्राहक अब एनर्जी एफिशिएंट उत्पाद तलाश रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय ग्राहकों को न केवल उत्पाद, बल्कि समाधान भी प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। नया रेफ्रिजरेटर बेहतर है। इसकी इकोनेवी टेक्नोलॉजी ग्राहक की सुविधा बढ़ाती है और बिजली की बचत करती है।’’
(आईएएनएस)

[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]


[@ जानें-आखिर क्यों मरना चाहती थी ये खूबसूरत सिंगर! ]


[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]