businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने रेडिएंट कूलिंग एयर-कंडीशनर लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 panasonic introduces radiant cooling air conditioner in india 175454नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को रेडिएंट कूलिंग टेक्नॉलॉजी के साथ भारत के पहले एयर-कंडीशनर का अनावरण किया, जो ठंडी हवा को कमरे में चारो तरफ समान रूप से फैलाती है, जिसमें हर कोने में समान ठंडक प्राप्त होती है।

इस जापानी ब्रांड ने इन्वर्टर सेगमेंट में अपनी स्काई सीरीज पेश की जिसका अनावरण यहां लोकप्रिय अभिनेत्री दीया मिर्जा ने किया। कंपनी ने कहा कि इस लांच के साथ पैनासोनिक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2017-18 में एयरकंडीशनर सेगमेंट में 10 प्रतिशत से अधिक बाजार अंश एवं 30 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करना है।

हाईएण्ड स्काई सीरीज एयरकंडीशनर इलीट इन्वर्टर श्रृंखला के तहत 1 एवं 1.5 टन की क्षमता में क्रमश: 70,200 रु. तथा 85,200 रु. के शुरुआती मूल्य से उपलब्ध होगी। रूम एयरकंडीशनर उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए, पैनासोनिक एनर्जी सेविंग इन्वर्टर सेगमेंट, फिक्स्ड स्पीड 3-स्टार, 4-स्टार एवं 5-स्टार तथा विंडोज सेगमेंट में नए मॉडल भी लॉन्च करेगा।

कंपनी ने बताया कि यह इनोवेटिव कूलिंग सिस्टम छत और दीवारों से गर्मी को हटाकर पूरे कमरे को ठंडा करने के लिए ‘कोआंडा इफेक्ट’ के सिद्धांत का प्रयोग करता है। फास्ट कूलिंग विकल्प के साथ स्काईविंग हवा के बहाव को एडजस्ट कर गर्मी से तत्काल राहत प्रदान करता है।

बॉलिवुड अभिनेत्री, एक्टिविस्ट एवं कंजर्वेसनिस्ट दीया मिर्जा ने बताया, ‘‘मेट्रो शहरों में इतनी तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ हमारे लिए यह आवश्यक हो गया है कि हम अपने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों का ख्याल रखें। सन 2016 में पिछले साल के मुकाबले पीएम 2.5 का स्तर बढ़ा है और मुझे खुशी है कि पैनासोनिक ऐसे उत्पाद एवं समाधान प्रदान कर रहा है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेंगे, बल्कि ग्राहकों का स्वास्थ्य भी बढ़ाएंगे।’’

पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष और पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, ‘‘पिछली गर्मियों में हमें अपनी ए.सी. श्रृंखला के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और हमने 20 प्रतिशत की वृद्धि की। स्काई सीरीज एयरकंडीशनर बाजार में एक अत्याधुनिक इनोवेशन है, जो अगली जनरेशन के एयरकंडीशनर्स में नए मापदंड स्थापित कर देगी।’’

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (एयरकंडीशनिंग ग्रुप) मोहम्मद हुसैन ने कहा, ‘‘स्काई सीरीज में नया कूलिंग सिस्टम जिसे हम ‘रेडिएंट कूलिंग’ कहते हैं, गर्मी के स्रोतों जैसे छत और दीवार की गर्मी कम कर एक समान कूलिंग प्रदान करता है और हवा के इनडायरेक्ट बहाव के चलते त्वचा से नमी खोने से बचाता है।’’
(आईएएनएस)

[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]


[@ अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी]


[@ फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को ]