businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएम आवास योजना का परिव्यय 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया गया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 outlay of pm awas yojana increased by 66 percent to rs 79000 crore 541227नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के परिव्यय को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। इस योजना में ग्रामीण और शहरी गरीबों के लिए घर उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई है और इसके परिव्यय में भारी बढ़ोतरी इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए महत्व रखती है कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का अंतिम उचित बजट है।
साथ ही इस साल नौ राज्यों में चुनाव होने हैं।
इस बीच, 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए अपने भाषण में, सीतारमण ने आगे कहा कि पूंजी निवेश परिव्यय को तीसरे वर्ष के लिए 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि जीडीपी का 3.3 प्रतिशत होगा।
उन्होंने आगे बताया कि एक शहरी बुनियादी ढांचा विकास निधि का प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) द्वारा किया जाएगा और इसका उपयोग सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा किया जाएगा
सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान कहा, "हम शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए प्रति वर्ष 10,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं।"
--आईएएनएस

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]