businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओरिएंटल बैंक को 130.01 करोड़ का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oriental bank q3 net loss narrows to rs 130 cr 167860नई दिल्ली । सरकारी बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को चालू वित्त वर्ष (2016-17) की तीसरी तिमाही में 130.01 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।हालांकि यह रकम पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में घाटे से कम है। दिसंबर 2015 में खत्म हुई तिमाही में बैंक को 424.89 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
 
शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर 2016 में खत्म हुई तिमाही) में बैंक ने 153.27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। 31 दिसंबर 2016 तक पिछली तीन तिमाहिओं में ओबीसी को 123.93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि पिछले वित्त की समान तीन तिमाहियों में बैंक को 134.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक के प्रदर्शन पर उसके फंसे हुए कर्जों (एनपीए) का काफी असर रहा है।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने 1280.07 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का परिचालन मुनाफा 766.36 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का राजस्व बढक़र 5,415.97 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 5,350.48 करोड़ रुपये थी।(आईएएनएस)

[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]


[@ 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]


[@ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!]