ओरिएंटल बैंक का मुनाफा गिरा, फंसे कर्जों में बढ़ोतरी
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | 

चेन्नई। सरकारी बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 2016 में कुल 156.08 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई रिपोर्ट में बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कुल 156.08 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि 31 मार्च 2015 को खत्म हुए वित्त वर्ष में उसे 497.08 करोड़ की आय हुई थी।
वहीं, बैंक की गैर निष्पादित संपत्तियां(फंसे हुए कर्जों) और शुद्ध गैर निष्पादित संपत्तियां 31 मार्च 2016 तक बढक़र क्रमश: 14,701.78 करोड़ रुपये और 9,932.15 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक के कुल आय में 31 मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कमी देखी गई और यह घटकर 21,824.99 करोड़ हो गया, जबकि 31 मार्च 2015 को खत्म हुए वित्त वर्ष में यह 22,082.78 करोड़ रुपये था।
बैंक के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 70 पैसे लाभांश देने का निर्णय लिया है। (IANS)