आप्टीमस ने उतारा स्मार्टफोन ब्लैकबेरी की-2एलई
Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2018 | 

नई दिल्ली। ब्रांडेड ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने वाली देसी कंपनी आप्टीमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड ने सोमवार को ब्लैकबेरी की-2 एलई स्मार्टफोन लांच किया।
कंपनी ने त्योहारी सीजन के आरंभ में भारतीय बाजार में यह फोन उतारा है, जो 12 अक्टूबर से ग्राहकों को अमेजॉन डॉन इन पर उपब्लध होगा। इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है।
फिजिकल कीबोर्ड के समर्थकों के लिए यह डिवाइस डिजाइन किया गया है। इसमें आइकॉनिक ब्लैकबेरी क्यूडब्ल्यूईआरटी की बोर्ड है।
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर और 4जीबी रैम वाला यह स्मार्टफोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से चालित है।
डिवाइस में 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे बढ़ाकर 256जीबी किया जा सकता है। इसमें 13 प्लस 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी सिक्योरिटी और प्रोडक्टिविटी एप पहले से मौजूद है।
आप्टीमस इन्फ्राकॉम के कार्यकारी निदेशक हरदीप सिंह ने कहा, ‘‘डाटा पर निर्भर हमारी इस दुनिया में सुरक्षा और निजता को प्राथमिकता दी जा रही है और ऑप्टीमस में हम अपने ग्राहकों को विश्वासी मोबाइल का अनुभव दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]
[@ ऐसा भोजन करने से होंगे सभी ग्रह अनुकूल, मिलने लगेगी दौलत]
[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]