businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो 27 अप्रैल को नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo to launch new 5g phone on april 27 476333नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 27 अप्रैल को भारत में एक नया 5 जी स्मार्टफोन ए53 5जी लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। आगामी स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है और यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया स्मार्टफोन उसके उपभोक्ताओं के लिए सबसे सस्ता डिवाइस लाकर सभी रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जो कि 5जी रेडी है। कंपनी ने बताया कि यह यह हुड के तहत एक शक्तिशाली और उन्नत एमटीके 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

यह स्मार्टफोन 90 हाट्र्ज की रिफ्रेश रेट और 120 हाट्र्ज के टच सैंपलिंग रेट के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जो कि फुल एसआरजीबी कवरेज और 480-निट टिपिकल ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है।

कंपनी ने हाल ही में ए74 5जी को 17,990 रुपये में लॉन्च किया था, जिसमें 6.5 इंच की फुल एचडी पंच-होल एलसीडी स्क्रीन है।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है और इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

स्मार्टफोन एआई-आधारित ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।

कंपनी के अनुसार, ओप्पो ए74 5जी, जो 90 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट, 5000 एमएएच बैटरी और 18 वॉट फास्ट चाजिर्ंग का दावा करता है, पॉकेट-फ्रेंडली (किफायती) सेगमेंट में कंपनी का पहला 5जी-रेडी स्मार्टफोन है। (आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]