ओप्पो रेनो3 प्रो 5जी 90 हट्र्ज डिस्प्ले में आएगा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2019 | 

बीजिंग। आने वाला ओप्पो रेनो3 प्रो 5जी में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक पंच
होल के साथ कर्वड एड्ज स्क्रीन होगी, जो कि 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ
आएगी। इसके प्रोमो में इस बात की जानकारी दी गई है। रेनो3 प्रो 5जी के बाद
नॉन 5जी वेरिएंट और वैनिला रेनो3 और इसके 5जी वर्जन में भी यह उपलब्ध होगा।
जीएसएम एरिना ने शनिवार को कहा कि चाइना के हैंडसेट मेकर ने पहले ही इन डिजाइन के मॉड्ल्स का खुलासा कर कर दिया है।
कंपनी
ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह चार कलर- मिस्टी व्हाइट, मून नाइट
ब्लैक, ब्लू स्टैरी नाइट और सनराइज इम्प्रेसन में आते हैं।
हैंडसेट
मेकर ने पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि प्रो वेरिअंट की बैटरी से 10
गुना अधिक रेनो3 (4,035 एमएएच) की बैटरी होगी। दोनों ही मॉडल में वूसी 4.0
फास्ट चार्ज को सपोर्ट करते हैं। (आईएएनएस)
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]
[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]