स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ ओप्पो रेनो 5 हुआ लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2020 | 

बीजिंग । ओप्पो ने अपनी अगली पीढ़ी के रेनो 5 सीरीज को हाल ही में लॉन्च कर
दिया है, जिसमें रेनो 5 5जी, रेनो 5 प्रो 5जी और रेनो 5 प्रो प्लस 5जी
जैसे मॉडल शामिल हैं और अब कंपनी ने वियतनाम में रेनो 5 4जी के रूप में
अपनी इस सीरीज में चौथे सदस्य को भी शामिल कर लिया है। गिज्मोचाइना की
रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम में इस स्मार्टफोन की कीमत 86,90,000 दोंग
यानि कि करीब 27,513.48 रुपये है और अब कंपनी 12 जनवरी को इंडोनेशिया में
अपने इसी डिवाइस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
स्मार्टफोन
में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2400 गुणा
1080 पिक्सल है और इस फूल एचडी प्लस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है।
यह
डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट द्वारा संचालित है, जो कि 4जी
एलटीई कनेक्टिविटी तक सीमित है। इसमें 8जीबी एलपीडीडीआर4 गुणा रैम और
128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
इस फोन के पीछे क्वॉड-कैमरा का सेटअप
लगा है, जो 44एमपी प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सुपरवाइड लेंस, 2एमपी
मैक्रो लेंस और एक 2एमपी के मोनोक्रॉम सेंसर से लैस है। फोन में सामने की
तरफ एक 44एमपी का सेल्फी स्नैपर है।
फोन में 4,310एमपी की बैटरी दी
गई है, जो फस्र्ट जेनरेशन के 50वार्ट सुपरवीओओसी फास्र्ट चाजिर्ंग
टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। 5जी मॉडल की ही तरह ओप्पो रेनो5 4जी भी
हालिया एंड्रॉयड11 पर रन करता है। (आईएएनएस)
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]