businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो भारत में 3 सेकेंड में करता है 1 स्मार्टफोन का निर्माण

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo now manufactures 1 smartphone every 3 seconds in india 474041
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को कहा कि नोएडा में 110 एकड़ में फैली उसकी विनिर्माण इकाई में हर तीन सेकेंड में एक स्मार्टफोन का निर्माण किया जाता है। कंपनी ने कहा कि अपनी आपूर्ति श्रृखंला को बेहतर बनाए रखने के लिए फैक्ट्री में 12 लाख से अधिक फोन के लिए मैटेरियल्स स्टॉक करके रखा हुआ है।

ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष एल्विस झोउ ने कहा, "ओप्पो स्मार्टफोन्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमताओं पर और काम करेंगे। चुस्ती, नवीनता और रचनात्मकता ओप्पो इंडिया के लिए सफलता की कुंजी होगी।"

10,000 से अधिक मजबूत कार्यक्षमता के साथ फैक्ट्री में पीक सीजन के दौरान एक महीने में 60 लाख से अधिक स्मार्टफोन का निर्माण किया जाता है।

इस विनिर्माण इकाई को चार भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें असेम्बली, एसएमटी (सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी), स्टोरेज और सप्लाई वेयरहाऊस शामिल हैं।

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]