नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया बजट फोन के-3 लांच करने को तैयार है। समाचार पोर्टल जीएसएम एरिना ने शुक्रवार को बताया कि स्मार्टफोन के लांच की पुष्टि अमेजन इंडिया पर एक टीचर पेज द्वारा की गई, जिसके अनुसार, यह फोन आधिकारिक तौर पर इस महीने के अंत तक लांच हो सकता है।[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]