भारत में जल्द लांच होगा ओप्पो का स्मार्टफोन के-3
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2019 | 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया बजट फोन के-3 लांच करने को तैयार है। समाचार पोर्टल जीएसएम एरिना ने शुक्रवार को बताया कि स्मार्टफोन के लांच की पुष्टि अमेजन इंडिया पर एक टीचर पेज द्वारा की गई, जिसके अनुसार, यह फोन आधिकारिक तौर पर इस महीने के अंत तक लांच हो सकता है।
यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के एएमओएलईडी डिस्पले के साथ आएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 होगा, वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी।
इसमें ड्यूअल सिम के साथ एलईडी फ्लैश और 16+2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। इसमें 3735 एमएएच की फिक्स बैटरी होगी।
(आईएएनएस)
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]