businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपेक ने कच्चे तेल का उत्पादन घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 opec reduces crude production prices surge 132199वियना। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के बीच बुधवार को कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की सहमति बन गई।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3.25 करोड़ बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती की जाएगी  जिससे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तेल उत्पादन में यह कटौती एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी। यह कटौती गैर ओपेके देश रूस के साथ समन्वय से। रूस ने 300,000 बैरल प्रतिदिन की दर से उत्पादन में कटौती का वादा किया है।

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फाली ने वियना में मंत्रिस्ततरीय सम्मेलन के अंत में इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि इस सौदे के क्रियान्वयन के लिए वह लंबे अर्से से प्रयासरत थे जिससे बाजार में स्थिरता आएगी।

उनके मुताबिक, इस सौदे में इंडोनेशिया, लाइबेरिया और नाइजीरिया को छोडक़र सभी ओपेक देश शामिल होंगे। (आईएएनएस)