businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘ओपेक आम सहमति के बाद रूस तेल उत्पादन कटौती के लिए तैयार’

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 opec consensus after russia ready to cut oil production 130263तेहरान। रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने शनिवार को कहा कि अगर पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) एक आम सहमति तक पहुंच जाता है तो रूस तेल उत्पादन कटौती करने वाले समझौते में शामिल हो सकता है।

रूसी मंत्री ने यह टिप्पणी उत्पादन संबंधी उपायों के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए होने वाली ओपेक बैठक से पहले की।

नोवाक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस स्थिति का समर्थन करते हैं कि पहले ओपेक देशों के संगठन ओपेक को एक आम सहमति तक पहुंचना चाहिए उसके बाद गैर ओपेक देशों को समझौते में शामिल होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि रूस समझौते के बारे में सकारात्मक है और वह प्रासंगिक विचार-विमर्श में भाग लेता रहेगा।

अल्जीरिया में सितंबर में हुई एक अनौपचारिक ओपेक बैठक में भाग लेने वालों देशों के बीच तेल उत्पादन को सीमित करने पर सहमति बनीं थी लेकिन बैठक में विशिष्ट सीमा या विशेष देशों के लिए कटौती पर कोई समझौता नहीं हुआ था।

तेल उत्पादक संघ का विस्तृत सौदे को अंतिम रूप देने के लिए 30 नवंबर को आस्ट्रिया के वियना में बैठक का कार्यक्रम है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)