businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरएशिया का ऑनलाइन सिस्टम 21 को बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 online system of airasia will remain closed on june 21 47885बेंगलुरू। विमानन कंपनी एयरएशिया 21 जून को मेंटेनेंस के लिए 27 घंटे के लिए अपनी ऑनलाइन प्रणाली बंद करेगी। यह घोषणा मलेशिया की कंपनी ने रविवार को की। कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि इस दौरान वे पहले ही ऑनलाइन चेक-इन कर लें, एड-ऑन खरीद लें और बोर्डिंग पास प्रिंट करा लें।

कंपनी ने एक बयान में कहा,हमारी ऑनलाइन प्रणाली की योजनाबद्ध मेंटेनेंस के लिए 21 जून को सुबह 12 बजे से 22 जून को अपराह्न् तीन बजे तक सेल्फ चेक-इन और मैनेज माई बुकिंग सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। कंपनी देश में टाटा संस के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में एयरएशिया इंडिया का संचालन करती है और देश के सात शहरों के लिए उ़डानों का संचालन करती है।

इसके अलावा कंपनी दक्षिण-पूर्व एशिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सात अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी सेवा संचालित करती है। बयान में कहा गया है,हमारी सभी उडानें मेंटेनेंस अवधि में पूर्व निर्धारित समय से संचालित की जाएंगी। (आईएएनएस)