businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कानूनी और कर संबंधी सलाह लेने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 online platform for legal and tax related advice 36765नई दिल्ली। अमूमन वकीलों से संपर्क साधने, आयकर रिटर्न के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हम न जाने कितने घंटे घरों से बाहर गुजारते हैं या अपने-अपने कार्यालय से छुट्टी लेते हैं लेकिन ये दिन जल्द ही बीते जमाने की बात होने वाली है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप योजना के तहत एक नए पोर्टल की शुरुआत हुई है।
‘विशेषज्ञ डॉट इन’ नामक इस पोर्टल के जरिये अपने घरों या कार्यालयों में बैठे हुए आप न सिर्फ वकीलों, सीए, सीएस या सीएमए से संपर्क साध सकते हैं वरन उनसे समय लेकर वीडियो या ऑडियो माध्यमों से बातचीत कर सकते हैं।
अपने तरह की नायाब सेवा प्रदाता कंपनी की संस्थापक और ‘विशेषज्ञ’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि खेत्रपाल ने कहा, ‘‘इस प्लेटफॉर्म पर देश भर के संबद्ध पेशेवर अपने को जोड़ सकते हैं। इसके बाद दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा हुआ व्यक्ति अपनी सहूलियत के हिसाब से खुद को रजिस्टर करने के बाद अपने मतलब के विशेषज्ञ को ढूंढ सकता है और उसके बाद उनसे समय ले सकता है और फिर शुल्क का भुगतान कर वीडियो या ऑडियो माध्यम से बातचीत कर सकते हैं।’’
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोई भी सदस्य निशुल्क तरीके से अपने दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है और दुनिया के किसी भी हिस्से से उसे अपने उपयोग में ला सकता है। यहीं नहीं ऑडियो या वीडियो चैट के दौरान जरूरत के अनुसार आप ऑनलाइन तरीके से दस्तावेजों को एक-दूसरे से साझा कर सकते हैं।